पूरनपुर-पीलीभीत विवाद की समस्या का समाधान न होने पर

 



जमीनी वाद का निस्तारण न होने पर टंकी पर चढ़ा फरियादी, जान देने की धमकी


तहसील परिसर में बनी पानी की टंकी पर चढ़ा युवक दी जान देने की धमकी


पूरनपुर-पीलीभीत। कई वर्षो से चल रहे जमीनी विवाद की समस्या का समाधान न होने पर शुक्रवार को एक फरियादी तहसील परिसर में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया और जान देने की धमकी दे डाली। इस बात से तहसील परिसर में हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार व इंस्पेक्टर ने समस्या का समाधान कराने का अश्वासन देकर नीचे उतारा।


मोहल्ला गनेशगंज निवासी वसीम बेग पुत्र स्वः खलीक बेग की पत्नी तहमीना खान के नाम गांव खाण्डेपुर में 76 एकड़ जमीन है। उस जमीन पर गांव के ही कुलवंत सिंह उर्फ कुलदीप सिंह कीपा, मंजीत सिंह, दलजीत सिंह उर्फ बब्बू, गुरबलदीप सिंह पुत्र दलजीत सिंह, 27 अक्टूबर से 01 नवम्बर तक जबरन जमीन जोतकर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया गया। इसकी शिकायत पीड़ित वसीम बेग ने अधिकारियों से की थी। इस संबंध में उक्त लोगों के खिलाफ एनएसीआर भी दर्ज की गई थी। इसके बाबजूद भी उनपर कोई ठोस कार्रवाई नही की गई और कब्जा कराने की नियत से गेंहू बुवाया जा रहा है। इतना ही नही पीड़ित के पक्ष में समस्त आदेश होने के बाबजूद भी समस्या का समाधान नही किया गया है। आरोप है कि तहसील प्रशासन ने उक्त लोगों को पीड़ित के शांतिपूर्ण कब्जे में व्यवधान न उत्पन्न करने देने के आदेश कोतवाली पुलिस को दिए थे। लेकिन कोतवाली पुलिस उक्त लोगों की सहायता कर उनको जमीन पर कब्जा दिला रही है। समस्या का समाधान न मिलने पर पीड़ित वसीम बेग ने शुक्रवार को तहसील परिसर में बनी पानी की टंकी पर चढ़कर खुदकुशी की धमकी दी है। इससे तहसील परिसर में हड़कम्प मच गया और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर अजब सिंह व तहसीलदार आशुतोष कुमार ने वसीम बेग को समस्या का समाधान करने का अश्वासन दिया है।