गैंगस्टर सोहराब को दिल्ली पुलिस लेकर पहुची

 


दिल्ली पुलिस अभिरक्षा में होटल में रुका सीरियल किलर सोहराब पकड़ा गया


कानपुर में पेशी के बाद लखनऊ में गुरुवार को थी पेशी


पेशी से पहले ही ऐशबाग के श्री होटल में दिल्ली पुलिस के साथ ऐश कर रहा था सोहराब


श्री होटल के स्टैंड संचालक सोनू रावत ने बुक कर आए थे श्री होटल में 3 कमरे


बिना आईडी लिए श्री होटल के तीन कमरे 201, 202 और 206 कराए थे बुक


होटल के दो कमरों में दिल्ली पुलिस के 6 पुलिसकर्मी रुके थे 


होटल के कमरे 206 में सोहराब अपनी पत्नी और बहन के साथ लगाया था दरबार


एसपी पश्चिम विकास चंद्रा त्रिपाठी की टीम ने गैंगस्टर सोहराब को होटल में धर दबोचा 


दिल्ली पुलिस के 1 asi,1 हेड कांस्टेबल,4 कांस्टेबल हिरासत में


कानपुर में पेशी के बाद सोहराब को लेकर दिल्ली पुलिस लखनऊ पहुंच गई


लखनऊ पुलिस को बिना सूचना दिए होटल में गैंगस्टर सोहराब को दिल्ली पुलिस लेकर पहुची