दिसम्बर को मनाया जाता है "विश्व एड्स दिवस"

लखनऊ।


इस अवसर पर केजीएमयू में हुआ 



ऐ.आर.टी. प्लस सेंटर, मेडिसन ओपीडी में हुआ कार्यक्रम 


कार्यक्रम का शीर्षक था "चिल्ड्रन ऑफ होप"


जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में केजीएमयू के कुलपति प्रो.एम.एल.बी.भट्ट रहे उपस्थित


विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो.वीरेंद्र आतम, विभागाध्यक्ष मेडिसिन विभाग एवम जॉइन्ट डायरेक्टर यू.पी.से.क. डॉ. ऐ.के. सिंघल उपस्तिथ रहे


केजीएमयू के सीएमएस डॉ.शंखवार भी रहे उपस्थित


एच.आइ.वी. पीड़ित 20 परिवार भी रहे उपस्थित


यह परिवार ऐसे थे जिनके  माता या पिता एचआईवी पाज़ीटिव थे पर देखभाल करने से उनके बच्चे पर नही हुआ था एचआईवी का असर 


इस मौके पर लोगो को किया गया एड्स जैसी गंभीर बीमारी के बारे में जागरूक


इस मौके पर एनजीओ द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगो को किया गया जागरूक


20 परिवारो को कुलपति ने पुरस्कार दे कर किया सम्मानित