थाना मड़ियांव पुलिस को बड़ी सफलता 

 


लोगों के साथ धोखाधड़ी करके पीली धातु को सोना बना कर बेचने वाले दो शातिर मड़ियांव पुलिस के हत्थे चढ़े ।


इस्पेक्टर  मड़ियांव के कुशल नेतृत्व में चौकी इंचार्ज अजीजनगर अखिलेश कुमार की टीम ने 2 शातिर टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है


सीतापुर निवासी अजय पाल और गंगाराम को गिरफ्तार करके पूर्व में हुई  थाना मड़ियांव अंतर्गत टप्पेबाजी का खुलासा किया है


गिरफ्तार किए गए शातिर टप्पेबाजों के पास से नगदी समेत पीली धातु का बिस्किट बरामद हुआ है।


राह चलते लोगों के साथ यह लोग बहुत ही शातिराना तरीके से धोखाधड़ी करते थे और पीली धातु को सोना बना कर सस्ते दामों बेंच देते थे।


एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी के आदेश पर चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान में मड़ियांव पुलिस को सफलता मिली है।