पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस की शुरुआत

 


 



  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एन इ आर रेलवे स्टेशन  (चारबाग जंक्शन से ) से देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस की शुरुआत की सीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया। सीएम योगी ने समय के साथ तकनीक बदलती है  और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से आता है नयापन। अगर प्रतिस्पर्धा नहीं होगी तो नयापन नहीं हो सकता है। तेजस नयेपन की प्रतीक है। प्लेन जैसी दिखने और आराम वाली है  तेजस ट्रेन।


  इसके साथ ही योगी ने आईआरसीटीसी को बधाई  देते हुए कहा कि यूपी पहली तेजस का गवाह बना है। तेजस के चलने से लखनऊ से दिल्ली की यात्रा अब होगी और शानदार रहा करेगी।


  इसके साथ साथ योगी ने यह भी बताया कि आगरा से वाराणसी तक बनेगे फास्ट ट्रेन कारीडोर जिसका राज्य सरकार जमीन का खर्चा उठाएगी , इसमें राज्य सरकार पूरी मदद करेगी।