मलिहाबाद में हत्या  -पीटकर हत्या,

 मलिहाबाद में हत्या 
-पीटकर हत्या,


मकानमालिक पर लगा साथियों समेत वारदात को अंजाम देने का आरोप,


कातिलों ने पारा थाना क्षेत्र में हत्या कर मलिहाबाद में शव फेंका,


कल रात अलोक को घर में शराब पिलाने के बाद उतार दिया मौत के घाट,


मकान मालिक के यहाँ किराया पर रह रही एक महिला से थे अलोक के अवैध सम्बन्ध,


एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर पुलिस कई टीमें कातिल मकान मालिक समेत उसके साथियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी।