चायनीज 5G नेटवर्क हुआवे को सुरक्षा के लिए खतरनाक

 चायनीज 5G नेटवर्क को अमेरिका सुरक्षा कारण बताकर खारिज कर चुका है यानी कि चायनीज 5G नेटवर्क अमरीका की सुरक्षा के लिए खतरनाक है इसी तरह जापान भी चायनीज 5G नेटवर्क हो खारिज कर चूका है उन्होंने भी अपने देश की सुरक्षा मैं 5जी द्वारा सेंध लगाए जाने की आशंका व्यक्त की है और चायनीज 5G नेटवर्क लेने से इंकार कर दिया है 


चायनीज 5G नेटवर्क  संचालन हुआवे चायनीज कंपनी करती है यह अपना नेटवर्क कई देशों में फैलाना चाहती है लेकिन कई देश ऐसे हैं जो चायनीज 5G नेटवर्क हुआवे को सुरक्षा के लिए खतरनाक मानते हैं और सुरक्षा का हवाला देकर इस नेटवर्क का उपयोग करने से इंकार कर चुके हैं अब बचा भारत, लगता है चीनी राष्ट्रपति  इसी 5G नेटवर्क के लिए बाजार तलाशने के लिए भारत आना पड़ा है जिस चायनीज नेटवर्क को दुनिया के कई देशों ने ठुकरा दिया 


अब उसे राष्ट्रभक्त सुरक्षा की अनदेखी करते हुए भारत में स्थापित करना चाहते हैं हमें ऐसे 5G चायनीज नेटवर्क से सावधान रहना चाहिए जो भारतीय सुरक्षा में सेंध लगाने की क्षमता रखता है हम देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करके चायनीज5G नेटवर्क का इस्तेमाल नहीं कर सकते हम 4G से ही संतुष्ट है हमें ऐसा 5G चायनीज नेटवर्क नहीं चाहिए  जो मोबाइल ऑपरेटर को तो अरबपति बना दे लेकिन भारतीय सुरक्षा में सेंध लगा दे यह सब चंद टेलीफोन मोबाइल ऑपरेटरों को लाभ पहुंचाने के लिए किया जा रहा है।


इसका देश से कुछ लेना देना नहीं है हमें अपनी सुरक्षा सबसे ऊपर रखनी होगी जिसे अमेरिका ने ठुकराया उसे भारत कैसे अपना सकता है एक ओर सुरक्षा के लिए राफेल विमान फ़्रान्स से खरीदे जा रहे हैं अरबों डॉलर खर्च किए