विकासनगर क्षेत्र में चोरी रुकने का नाम नही ले रही है, लखनऊ थाना विकासनगर क्षेत्र में चोर हुए बेख़ौफ़ चोर चोरी कर हो जाते है फरार, *

 


लखनऊ थाना विकासनगर क्षेत्र में चोर हुए बेख़ौफ़ चोर चोरी कर हो जाते है फरार,


टेढ़ी पुलिया चौराहे के जमा मस्जिद के पास से शाम 6:30बजे अबरार नामक युवक की स्कूटी नम्बर Up32fs9432 हुई चोरी


पीड़ित ने पुलिस को चोरी की सूचना दी और थाने पर तहरीर भी जा कर दी पर पुलिस ने न ही तहरीर ली और न पुलिस मौके पर गयी


 सब्जी मंडी चौकी से कुछ दूर पर ही हुई चोरी पर चौकी इंचार्ज वीरेन्द्र पांडेय अपनी चौकी से हटकर घटना स्थल तक नही पहुँच सके


वही 10 दिन पूर्व थाना विभूतिखण्ड के अवध सेंटर से चोरी हुई स्कूटी नम्बर up32gc0860 की उसी जगह हुई बरामद


जिसकी स्कूटी चोरी हुई और जिसकी बरामद हुई दोनो मौके पर मौजूद 


जो गाड़ी बरामद हुई उसे भी पुलिस ने अपने कब्जे में नही लिया


इस्पेक्टर को सूचना देने के बाद पहुँची पुलिस खाना पूर्ति कर चलते बने


जिसकी गाड़ी थी उससे बोले गाड़ी थाने पहुँचा दो और चलते बने।