उपनिरीक्षक दिनेष चन्द को निलम्बित कर पूरे मामले की जाॅच एएसपी पष्चिम

तालकटोरा थाने मे तैनात दरोगा के तानाशही पूर्ण रवैये को सोशल मीडिया पर देख कर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सख्त रूख अख्तियार करते हुए द्धेष वष गाड़ी का चालान करने वाल तालकटोरा थाने मे तैनात उपनिरीक्षक दिनेष चन्द को निलम्बित कर पूरे मामले की जाॅच एएसपी पष्चिम विकासचन्द्र त्रिपाठी को सौपते हुए अपने मातहतो को चेतावनी दी है कि अफसरों द्वारा दिए गए दिषा निर्देषो का अक्षरषः पालन करअन्यथा कार्यवाही की जाएगी।मंगलवार को सोषल मीडिया पर एक दरोगा द्वारा एक हाफ डाला गाड़ी का तानाषाही पूर्ण रवैये से किए गए चालान का वीडियो देख कर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने संज्ञान लेते हुए वीडियो की सत्यता की जाॅच सीओ बाज़ार खाला अनिल कुमार यादव को सौंपी तो सीओ बाज़ार खाला ने गम्भीरतापूर्वक जाॅच षुरू की ।वीडियो मे नज़र आ रहे तालकटोरा थाने के उपनिरीक्षक दिनेष चन्द को तलब किया और जिस गाड़ी का चालान किया गया था उसके मालिक से सम्पर्क किया तो सच्चाई परत दर परत खुलती चली गई।सीओ बाज़ार खाला ने जाॅच मे पाया कि मूल रूप से गाज़ीपुर के रहने वाले कन्हैया लाल आफ डाला गाड़ी पर बाटी चोखा की दुकान तालकटोरा थाना क्षेत्र के पीएमटी ग्राउन्ड के पास लगाते है।जाॅच मे उन्हे पता चला की मंगलवार की रात उपनिरीक्षक दिनेष चन्द तालकटोरा थाने के एक सिपाही के साथ कन्हैयालाल की दुकान पर बाटी चाोखा लेने के लिए गए तो दुकानदार ने उन्हे चाोखा समाप्त होने की बात कही जिस पर दरोगा नाराज़ हुए और उसे सबक सिखाने की बातकह कर वहा से चले गए।कुछ देर बाद जब कन्हैयालाल अपनी दुकान बन्द कर अपनी गाड़ी लेकर घर जा रहे थे तब दरोगा दिनेष चन्द द्वारा रास्ते में उनकी गाड़ी रोकी गई और बदले की भावना से कन्हैयालाल की गाड़ी का चालान सीट बेल्ट न लगाने के आरोप मे कर दिया गया।सीओ बाज़ार खाला ने बताया कि वीडियो मे दरोगा द्वारा चालान किए जाने के समय जिस तरह की भांषा का प्रयोग किया गया वो नियम विरूध था ।सीओ ने पूरे मामले की जाॅच कर प्रारम्भिक जाॅच रिपोर्ट एसएसपी कलानिधि नैथानी को दी तो उन्होने बदले की भावना से बाटी चाोखा बेचने वाले का चालान करने वाले दरोगा पर कार्यवाही करने मे देर नही लगाई और दरोगा दिनेष चन्द को एसएसपी ने निलम्बित कर दिया।एसएसपी ने पूरे प्रकरण की जाॅच अब एएसपी पष्चिम को सौपी है।एसएसपी ने दरोगा पर कार्यवाही करने के साथ ही जिले की पुलिस को चेताया है कि कार्यवाही नियम के विरूध नही होनी चाहिए उन्होने कहा है कि पुलिस कर्मी अधिकारियो द्वारा दिए गए दिषा निर्देष का पूरी तरह से पालन करे।एसएसपी ने सोषल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो पर सख्त कार्यवाही करते हुए अपने मातहतो को ये संदेष दिया है कि ज़रूरी नही है कि पुलिस कर्मयो द्वारा किए गए गैर कानूनी कार्यो की उन्हे कोई लिखित षिकायत करे सोषल मीडिया के आधार पर भी गलत काम करने वालो केखिलाफ कार्यवाही हो सकती है।