ठेंगा दिखाने में कोई कसर नहीं छोडते हैं बिजली बिभाग

 


 जनपद फ़तेहपुर  शहर क्षेत्र में स्थित शान्ति नगर पावर हाउस फीडर से मसवानी ,पक्का तालाब, निबहरा आज 5 बजे से बंद हैं जहाँ योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 24 घंटे लाईट देने को आदेश दिया है वही लाईट मुश्किल से मुश्किल 4 ,से 5 घंटे ही लाईट आती हैं  मुहर्रम की आज 5 तारीख हैं  मगर लाईट बन्द हैं जब जे ई को फोन किया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था लाइट की  ब्यवस्था पूरी तरह से धुवास्त है शांति नगर पावर हाउस के जे ई अनिल कुमार ज़्यादा वक्त अपने घर में बिताते हैं पावर हाउस कम आते है 
   सरकार के आदेशों को  ठेंगा दिखाने में कोई कसर नहीं छोडते हैं बिजली बिभाग केअधिकारी वा कर्मचारी बिजली की किल्लत सेजनता परेशान हो रही हैं वही गर्मी से बच्चे बेहाल हैं और बिजली बिभाग कटौती में मस्त है अगर किसी जिम्मेदार को फोन लगाओ तो  बिद्युत बिभाग के कर्मचारी पहले तो फोन नहीं उठाते और फोन को बीजी में लगा देते है शहर में लोकल फाल्ट या शटडाउन का बहाना बनाकर तुरंत फोन काटकर स्विच ऑफ कर देते हैं शांति नगर पावर हाउस का फोन स्विच ऑफ कर लेते है इस वक्त लग भग 4 घंटे हो चुके है या अभी तक लाइट नही आई हैं