शातिर चोर बब्लू अवस्थी और राजू पांडेय

ठाकुरगंज पुलिस के हाथ लगे दो शातिर वाहन चोर,


वाहन चोरी के अलावा अन्य चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात पुलिस गिरफ्त में आये शातिर चोर बब्लू अवस्थी और राजू पांडे ने कबूली,


चोरों के पास से सहादतगंज इलाके से चोरी स्कूटी के अलावा अन्य सामान हुआ बरामद,


इंस्पेक्टर ठाकुरगंज नीरज ओझा के नेतृत्व में अपराधियों की धर-पकड़ में लगी पुलिस टीम को मिली कामयाबी।