ब्रेकिंग, लखनऊ।
गाजीपुर थाना क्षेत्र में बेख़ौफ़ काली पल्सर सवार बदमाशों ने दिन- दहाड़े दी पुलिस को खुली चुनौती,
साईकिल से स्कूल जा रहे 13 वर्षीय आदित्य मिश्रा को सेक्टर-11 में किया अगवा करने का प्रयास
विफल होने पर बच्चे को चाकू से घायल कर हुए फरार,
नकाबपोश बदमाशों ने पहले लात मार कर आदित्य को सड़क पर गिराया और फिर जबरन किया था बाइक पर बैठाने का प्रयास।