बैकिंग न्यूज लखनऊ। हैदरगंज चौराहे कुछ दूरी पर पंजाब नैशनल बैक के एटीएम में साईकिल सवार युवक घुसने से एटीएम का गेट टूटा युवक बुरी तरह घायल बाजार खाला थाना क्षेत्र पान्डेय का तालाब नि० सुनील ने बताया कि पल्सर मोटर साईकिल ने पीछे से टक्कर मारने से साईकिल का सन्तुलन बिगड़ गया और मै साईकिल के साथ एटीएम मे जा घुसा। स्थानीय नागरिको ने पुलिस को दी सूचना पुलिस ने पंहुचकर घायल युवक को पहुचांया अस्पताल
साईकिल के साथ एटीएम मे जा घुसा।