*लखनऊ*। मौजूदा समय में राजधानी की सड़कों का अगर जायजा लिया जाए तो शायद ही कोई सड़क ऐसी हो जिस पर गड्ढे न हो ऐसे में लोगों का सड़क पर वाहन लेकर निकलना किसी खतरे से खाली नही है, बरसात में साफ तौर पर लखनऊ की सड़कों का हाल देखा जा सकता है, ऐसे में जब लोग अपनी मोटर साईकिल या कार लेकर निकलते हैं तो गड्ढों में पानी भरे होने के कारण वो किसी अनहोनी के शिकार हो रहें हैं, विधानसभा के नजदीक वार्ड जगदीश चन्द्र बोस डॉ.सूजा रोड लालबाग लखनऊ की सड़कों का एक ऐसा दृश्य जहां पर आने जाने वालों को कितनी कठिनाइयों से खतरों का सामना करके निकालना पड़ रहा है, ऐसे में जनता की इन समस्याओं का समाधान कौन करेगा ! ये काम किसका है ! जबकि उत्तर प्रदेश की वो सरकार भी मौजूद है जिसने इस बात का दावा किया था कि उत्तर प्रदेश में गड्ढा मुक्त सड़के होंगी