यूपी के कन्नौज में डीएम आफिस के बाहर धरना दे रहे लेखपालों पर आज वकीलों ने हमला बोल दिया और कचहरी परिसर में जमकर हंगामा किया। वकील इतने गुस्से में थे कि उन्होने डीएम के सामने ही कई लेखपालों की लाठियों से भी पिटाई कर दी और महिला लेखपालों को भी नहीं बख्शा।
महिला लेखपालों ने एडीएम के आफिस में घुसकर अंदर से दरवाजा बंद कर अपने को बचाया। समाचार भेजे जाने तक वकीलों का हंगामा जारी था।
लाठियों से पीटा, महिलाओं को भी नहीं बख्शा*