किसान अन्ना पशुओं से परेशान,* 


*गौशाला खोले जाने के बाद भी किसानों को अन्ना जानवरों से नही मिल रहा  छुटकारा,* 


*उत्तर प्रदेश जनपद फतेहपुर सैंकड़ो की संख्या में अन्ना मवेशी किसानों की फसल को कर रहे  बर्बाद,हुसैनगंज  इलाके का किसान अपनी फसल को बचाने के लिए रात दिन कर रहा है अपने खेतों की रखवाली,* 
*रात दिन की रखवाली के बाद भी सैकडी की संख्या में अन्ना जानवर कर रहे है फसलों को बर्बाद* 
अन्ना पशुओं से आजिज आकर आज जमरावां,गाँव के लोग  मटियारा,बलबीरपुर,व आस पास गाँव के सैंकड़ों किसानों ने अन्ना जानवरो को हांककर प्रधान के हाते में बंद कर दिया अगर यहीं हाल रहा तो किसान आत्महत्या करने को हो जाएंगे मजबूर  लाखों रुपए लगाकर किसान अपने खेतों में अनाज उगाता हैं मगर अन्ना जानवर सारा अनाज खा जाते है सरकार खाली कागजो में काम कर रही हैं जमीनी हकीकत खोकली हैं इसी तरह अन्ना जानवर घूमते रहे और किसानों की फसल को  चौपट करते रहे तो किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएगा सरकार को कोई ठोस कदम उठाना पड़ेगा