नई दिल्लीः नए मोटर व्हीकल एक्ट में भारी जुर्माने को लेकर हाय तौबा मचाने वालों को सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने करारा जवाब दिया है. नितिन गडकरी ने कहा कि कोई भी जुर्माना जान की कीमत से ज़्यादा नहीं हो सकता है. एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में नितिन गडकरी ने कहा कि जल्द ही नया मोटर व्हीकल एक्ट पूरे देश में सभी राज्य लागू कर देंगे.
मोटर व्हीकल एक्ट पर भारी जुर्माने को लेकर सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि कोई भी जुर्माना किसी की जान से बढ़ कर नहीं हो सकता है. सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हर साल देशभर में लाखों लोग लापरवाही से वाहन चलाने वालों और सड़क पर कानून का पालन नहीं करने वालों की लापरवाही की वजह से अपनी जान गंवा बैठते हैं. नए कानून में भारी जुर्माने की व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि लोगों में भारी जुर्माने और कानून का डर रहे. इससे ना केवल सड़क पर दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों की तादाद में कमी आएगी बल्कि सड़क पर सभी नियम और कानून से चलेंगे. नितिन गडकरी ने खास बातचीत में कहा कि दुनिया भर के देशों में भारत के वर्तमान मोटर व्हीकल एक्ट से भी ज्यादा कड़े कानून है.
कई राज्यो के नया कानून लागू करने से इनका करने के सवाल पर नितिन गडकरी ने कहा कि जब इस मोटर व्हीकल एक्ट का ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा था उस वक्त सभी राज्यों के परिवहन मंत्रियों से सलाह मशवरा कर इस एक्ट का ड्राफ्ट तैयार किया गया. नितिन गडकरी ने कहा कि सभी राज्यों से मोटर व्हीकल एक्ट पर स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी, सभी राज्यो ने कहा कि नए मोटर व्हीकल एक्ट को वे लागू करेगें और नये मोटर व्हीकल एक्ट का साथ देने का और उसे लागू करने का आश्वासन सभी राज्यों ने दिया है.