असलहा धारको पर की गयी बड़ी कार्यवाही*

‼ *राजधानी में असलहो का दुरूप्रयोग करने वाले असलहा धारको पर


     *एस0एस0पी0 लखनऊ द्वारा अवैध शस्त्र/कारतूस, निर्माण की रोकथाम व वैध शस्त्र/कारतूस के क्रय-विक्रय के नियंत्रण हेतु पहले ही दिन असलहा धारको द्वारा शस्त्र/कारतूस का सही विवरण न देने वालो पर शिकंजा कसते हुए की गयी कड़ी वैद्यानिक कार्यवाही, अवैध/लाइसेंसी असलहा धारको पर कार्यवाही रहेगी जारी।* 
 
      *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी महोदय* द्वारा *आज दिनांक 27-09-2019* को राजधानी में अवैध शस्त्र/कारतूस की धर-पकड़ व निर्माण के रोकथाम तथा वैध शस्त्र/कारतूस के क्रय/विक्रय के नियंत्रण, लाईसेंसी असलहे के दुरुप्रयोग को रोकने व आर्म्स एक्ट की कार्यवाही के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि महोदय द्वारा थाना गोमतीनगर पर स्वंय पहुॅचकर लापरवाह असलहा धारकों पर की सख्त कार्यवाही। 
    


     *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ श्री कलानिधि नैथानी महोदय* द्वारा राजधानी में अवैध शस्त्र/कारतूस की धर-पकड़ व निर्माण के रोकथाम तथा वैध शस्त्र/कारतूस के क्रय-विक्रय के नियंत्रण, लाईसेंसी असलहे के दुरुप्रयोग के लिए *LUCKNOW POLICE में शस्त्र एवं कारतूस नियंत्रण प्रकोष्ठ-ARMS & AMMUNITION CONTROL CELL का गठन किया गया था, जो कि राजधानी का पहला प्रकोष्ठ बना। एस0एस0पी0 लखनऊ महोदय* द्वारा जनपद लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रों के करीब 30 शस्त्र धारकों को सम्बन्धित थाने के थाना प्रभारियों द्वारा नोटिस देकर *आज दिनांक 27-09-2019 को* लाइसेन्सी असलहा धारको को अपने शस्त्र लाइसेंस, लाइसेंसी शस्त्र, क्रय किये गये कारतूस तथा प्रयुक्त खोखा कारतूस के साथ थानों पर बुलाया गया था, जिसके अनुपालन में असलहा धारको से कुल खरीदे कारतूसों की संख्या, कुल दिखाये गये कारतूसों की संख्या, कुल खोखों की संख्या व मिसिंग कारतूसों के बारे में पूर्ण जानकारी ली गयी। सही जानकारी न दे पाने वालों असलहा धारको के विरुद्व सम्बन्धित अभियोगो में कार्यवाही की जा रही है। *असलहों/कारतूसों का दुरुप्रयोग करने वालो की शिकायत एन्ट्री क्राइम हेल्पलाइन के नम्बर 7839861314 पर दी सकती है, शिकायतकर्ता का नाम व पता गोपनीय रखा जायेगा।* 


*कई थानों में बुलाये गये .30 के पिस्टल/कारतूस धारक, कारतूसों का हिसाब न देने वालो के असलहे जब्त-मुकदमें की तैयारी।*‼