फैजुल्लागंज थर्ड के केशव नगर के पक्षिम इलाके में जल संस्थान पानी की पाइप लाइन बिछा रहा है प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस इलाके में बता दें कि डूडौली, नॉबस्ता, गायत्री नगर, प्रीती नगर तक में पानी था लेकिन केशव नगर के अन्ना मार्केट से पहले केशव नगर के पक्षिम इलाके में पानी नही था जो अब भाजपा सरकार में मिलने जा रहा है लेकिन पक्षपात पूर्ण तरीके पानी की पाइप डाली जा रही है एक छुट भईया भाजपा नेता के घर से पानी की पाइप लाइन शुरू हुई और मेन लाइन डु डौली रॉड पर आकर मिल रही है जबकि इसी से लगी हुई गुरु दीक्षा स्कूल वाली लाइन बिना पानी की है इस गली में गुरु दीक्षा स्कूल के साथ साथ दैनिक राष्ट्रीय नवल टाइम्स के संपादक व् नेताजी सुभाषचंद्र बोस पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश लखनऊ के चेयरमैन नवल किशोर त्रिपाठी जी का आवास है संपादक जी के साथ साथ प्रह्लाद सिंह, छोटे सिंह, श्याम चौबे, ठाकुर नवीन सिंह, रस्तोगी जी, विक्की सिंह, राजेंद्र शुक्ला, उमेश विश्वकर्मा, गीता मिश्रा, मिश्री लाल, उमाशंकर यादव, मान सिंह, अरुण तिवारी, दिनेश सिंह, विवेक सिंह, पांडेय जी, श्याम सिंह, बिहारिनि,समेत सैकड़ो मकान आते हैं जो बिना पानी वर्षो से परेशान हैं
छेत्रीय पार्षद अमित कुमार मौर्या ने बताया कि सौ सौ मीटर टुकड़े में पानी की पाइप लाइन पड़ रही है बची हुई सभी गलियों में भी पड़ेगी जबकि छुट भईया भाजपा नेता के घर से मेन रोड की दूरी300 मीटर से भी अधिक है फिर कैसे डाली जा रही हैं इसका मतलब साफ है कि जे ई की मिलीभगत से अपने घर तक भाजपा नेता डलवाये ले रहे हैं जबकि100 मीटर पर नवल किशोर त्रिपाठी जी का घर है वो स्वच्छ पेयजल के लिए तरस रहे हैं पक्षपात पूर्ण तरीके से पड़ रही पानी की पाइप लाइन को विस्तार किये जाने की अति आवश्यकता है जिससे वहां पर रह रहे सभी प्रकार के लोंगो को पानी मिल सके सूत्रों की माने तो एक हफ्ते से ऊपर बीत चुका है पानी की पाइप लाइन खुदी हुई पड़ी है थोड़ा और गुरु दीक्षा स्कूल तक बढ़ा देने से जनता को राहत की सान्स मिल सकती है गौरतलब है कि जब विधानसभा चुनाव 2017 हुआ था तो भाजपा के मौजूदा विधायक डॉ नीरज बोरा ने कहा था कि अब ऐसा नहीं होगा कि यह गली बन गई और वो गली नही बनी सभी गलियों में बिजली पानी सड़क समान रूप से विकास कार्य किये जायेंगे जिसके विपरीत दिशा में इस वार्ड में काम किये जा रहे हैं विशेष सूत्रों की माने तो भाजपा के एक और छेत्रीय छुट भईया नेता ने बताया कि आपके इलाके में एक किलोमीटर की स्वच्छ पानी की पाइप लाइन बिछने की योजना आई हुई है लेकिन पहले भाजपा नेताओ की लाइन में पड़ेगी बाद में बचेगी तो अन्य लोगों की गलियों में भी पड़ सकती है भेदभाव पूर्ण तरीके से पानी की पाइप लाइन डाली जा रही है जिससे छेत्रीय जनता में आक्रोश व्याप्त है शीघ्र ही यहाँ की जनता सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से शिकायत दर्ज कराएगी और न्याय की गुहार लगायी जायेगी
20 वर्षो बाद लोग स्वच्छ पानी पी सकेंगे